आईपीएल शुरू हो चूका है इसके मैच को फैंस बहुत एन्जॉय कर रहे हैं। आईपीएल के 15वें सीजन के 15वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में उत्तरी थी। दिल्ली की टीम ने अपने रेटाइन किये हुए स्टार गेंदबाज एनरिच नार्खिया को मौका दिया है पर उनसे सिर्फ निराशा ही मिली है। एनरिच नार्खिया को सीजन के पहले ही मैच में एक गलती की सजा अंपायर की तरफ से मिली। उनको मैच में ओवर का कोटा पूरा करने नहीं दिया गया।
लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में दिल्ली की टीम बल्लेबाजी करने आई। दिल्ली को बहुत अच्छा शुरुआत मिला। पृथ्वी शा ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए आतिशी हाफ सेंचुरी जमाई और महज 34 गेंद पर ही 61 रन बना दिया। इसके बाद टीम रन रेट बरकरार नहीं रख पाई और लखनऊ की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 3 विकेट गंवाने के बाद 149 रन तक ही पहुंच पाई।
दिल्ली के गेंदबाज को अंपायर ने दी सजा
बात लखनऊ की टीम की करें तो टीम ने अच्छी शुरुआत की और डि काक 52 गेंद पर वह 80 रन बनाकर शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के मुख्य गेंदबाज को पहले ही ओवर में तीन चौके और 1 छक्का जमाते हुए 19 रन जड़ दिए। इसके बाद 14वां ओवर जब वो करने आए तो उनको 14 रन पड़े। इसी ओवर में उन्होंने दो नो बॉल डाले जिसकी वजह से अंपायर ने उनको गेंदबाजी के हटा दिया। उनको ओवर को कुलदीप यादव ने पूरा किया।
आखिरी ओवर में लखनऊ ने जीता मैच
इस मैच को लखनऊ ने आखरी ओवर में अपने नाम कर लिया और एक शानदार जीत दर कर लिया। आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रनों की जरूरत थी। शार्दुल ठाकुर ने पहली गेंद पर विकेट चटकाया इसके बाद अगली गेंद को नए बल्लेबाज आयुष बदोनी ने छोड़ दिया। ओवर की तीसरी गेंद पर एक चौका और फिर छक्का लगाकर उन्होंने मैच खत्म कर दिया और एक शानदार जीत दर्ज कर लिया।