LGS vs PBKS Dream11 Prediction in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 21वां मैच आज (15 अप्रैल) को केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा।
पिछले साल की तरह इस साल भी लखनऊ सुपर जायंट्स का लाजवाब प्रदर्शन जारी है, टीम अपने अंतिम दो मुकाबलों को जीत हौसले बुलंद कर चुकी है तो दूसरी तरफ धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स वापसी को देखेगी।
तो आइए आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं।
मैच डिटेल्स
Match | LSG vs PBKS, 21st Match, IPL 2023 |
Date | 15th April 2023 |
Time | 7:30 PM |
Venue | Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow |
LSG vs PBKS के आकड़े
लखनऊ और पंजाब के बीच आईपीएल में अब तक केवल एक ही बार मुकाबला हुआ है जिसमें लखनऊ की टीम विजेता रही है, यह मैच पिछले सीजन में पुणे में खेला गया था जिसमें लखनऊ ने 20 रन से शानदार जीत दर्ज किया था।
LSG vs PBKS पिच रिपोर्ट
यह मुकाबला लखनऊ के होमेग्राउण्ड इकाना स्टेडियम में ही खेला जायेगा, यहाँ का पिच बैटिंग के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं है। स्पिनर्स इस पिच पर ज्यादा कारगर साबित होते है, पिछले मैच में इस मैदान पर 13 में से 8 विकेट स्पिनर्स ने ही चटकाए थे। इकाना में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. इसलिए दोनों ही टीमों के लिए टॉस बेहद ही जरूरी होगा।
LSG vs PBKS बेस्ट ड्रीम 11 टीम
- विकेटकीपर- निकोलस पूरन
- बल्लेबाज- शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लोकेश राहुल (उप कप्तान)
- ऑलराउंडर- मार्कस स्टॉयनिस, काइले मेयर्स, सैम करन (कप्तान)
- गेंदबाज- मार्क वुड, अर्शदीप सिंह, रवि विश्नोई, कगिसो रबाडा
LSG vs PBKS मैच प्रिडिक्शन
वैसे तो इस मैच में भी टॉस काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, पिछले कई मैचों के निर्णय अंतिम गेंद पर मिले है ऐसे में किसी भी टीम के जीत को प्रेडिक्ट करना आसान नहीं होगा। हालाँकि पिछले दो मैच में लखनऊ का प्रदर्शन रहा है उससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. ऐसे में पंजाब के खिलाफ लखनऊ की टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं।
LSG vs PBKS संभावित प्लेइंग 11
LSG की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा/आयुष बडोनी (इम्पैक्ट प्लेयर), आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
PBKS की संभावित प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे/राहुल चाहर (इम्पैक्ट प्लेयर) जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह