रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराकर क्वालिफायर दो में प्रवेश कर लिया है जहां उसका सामना 27 मई को राजस्थान रॉयल्स से होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य रखा।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 6 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी और मैच को गवा दिया। टीम के तरफ से कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक 79 रनों की बड़ी पारी खेली लेकिन वह अंत में आउट हुए जिससे यह मैच फंस गई।
लखनऊ की पारी
बैंगलोर की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 207 रन बनाए। बैंगलोर ने आखिरी पांच ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 84 रन बनाए।
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) 112 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 41 गेंदों पर 92 रन की अटूट साझेदारी की।