ICC महिला वर्ल्ड कप 2022 का 11वां मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जहाँ मैच के दौरान क ऐसी कैच देखने को मिली जिसने क्रिकेट के फैंस को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। शानदार कैच का वीडियो तेज़ी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
मैच के दौरान न्यूजीलैंड की टीम की बेहतरीन खिलाडी मैडी ग्रीन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिस पैरी का ऐसा कैच पकड़ा की फैंस को मज़ा आगया। पैरी काफी लय में बल्लेबाजी कर रहीं थी और 6 चौकों और 1 छक्की की मदद से 68 रन बना चुकी थीं, लेकिन मैडी ग्रीन की बेहतरीन कैच के बदौलत पैरी को पवेलियन लौटना पड़ा। वह अपनी टीम की सर्वाधिक रन स्कोरर रहीं।
ये भी पढ़ें: अवार्ड लेने के लिए एक दूसरे से भिड़ गई हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधना, वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो
That's ridiculous from Maddy Green, along with Deandra's take, two very special effortss 👏🏼👏🏼 #CWC22 #NZvAUS pic.twitter.com/rNTQlyjU6h
— Zohaib Hussain (@zeehu) March 13, 2022
कैच को देख सभी रह गए हैरान
मैडी ग्रीन ने यह सुपर कैच 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर लिया। ताहलिया मैकग्रा (57) के साथ शतकीय साझेदारी कर चुकी एलिस पैरी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करती हुई दिख रही थी। वह अपना अर्धशतक पूरा कर चुकी थी और अंतिम ओवरों में पावर हिटिंग के मूड़ में थी।
आखिरी गेंद पर पैरी ने लॉन्ग ऑन की दिशा में बड़ा शॉट लगाकर रन बटोरने का प्रयास किया, वहां तैनात मैडी ग्रीन ने अपने दाएं तरफ दौड़ लगाई और फिर हवा में शानदार डाइव लगाकर कैच पूरा किया। इस शानदार कैच को देखने के बाद कॉमेंटेटर समेत दर्शक भी हैरान थे और तालियां बजा रहे थे।
141 रनों से हारी न्यूजीलैंड
पैरी के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ एशले गार्डनर ने रन बनाने का जिम्मा उठाया लिया और 18 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाने में सफल रहीं। न्यूजीलैंड की टीम 270 रनों के बड़े लक्ष्य को चेज नहीं कर सकी और मैच को 141 रनों के बड़े अंतर से गवा दिया।
ये भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, महिला वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं