श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) दोबारा आईपीएल में वापसी कर रहे है, मलिंगा ने एक लम्बे वक्त तक आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपना सेवा दिया था लेकिन इस बार वह राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जुड़ रहे है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के मलिंगा (Lasith Malinga) को अपना नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। मलिंगा लीग की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस टीम से बतौर खिलाड़ी जुड़े रहे थे। हालांकि, अब अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने मुंबई को किनारे करते हुए राजस्थान टीम को बतौर कोच ज्वाइन करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: IPL: दिल्ली ने जिस धाकड़ को करोड़ों में खरीदा, शुरुआती मुकाबलों में नहीं होगा शामिल; जाने क्या है वजह
मालूम हो कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पहले सीजन 2008 में चैम्पियन बनी थी लेकिन पहले सीजन के बाद यह टीम लगातार फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही है। प्लेऑफ मुकाबलों तक ही टीम को संतुष्ट रहना पड़ा है, वहीं कुछ सीजन राजस्थान ने आखिरी पायदान और 7वें नंबर पर भी फिनिश किए हैं।
मलिंगा ने आईपीएल के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस को ज्वाइन किया था, लेकिन पहले सीजन को वह चोटिल होने की वजह से पूरा नहीं खेल पाए थे। उसके बाद 2009 में मुंबई ने खरीदा और तब से लेकर 2019 तक इस टीम से जुड़े। इस दौरान मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैचों में सबसे ज्यादा 170 विकेट झटके। उनके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो 151 मैचों में 167 विकेट ले चुके हैं और इस सीजन तीन विकेट लेते ही वो मलिंगा से आगे निकल जाएंगे।
ये भी पढ़ें: मैच में लगे 19 शतक, 1008 रन बनाकर भी 354 रन से हार गई टीम; कहानी इतिहास से सबसे रोमांचक मैच की