भारतीय क्रिकेट टीम 2003 में आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी, मगर खिताब नहीं जीत पाई थी। दिग्गज खिलाड़ियों से सुसज्जित सौरव गांगुली की बेहतरीन टीम के साथ-साथ यह विश्व कप मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के लिए भी यादगार रहा। जिन्होंने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी मैक्स का खास प्रोग्राम एक्स्ट्रा इनिंग्स के लिए एंकरिंग की थी।
यह भी पढ़े : IPL 2022: जाने कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 में कब और किस टीम से भिड़ेगी, पूरी लिस्ट
उस वक्त मंदिरा बेदी का ग्लैमर खेल में तड़का लगाया करता था, जिसे उस समय खूब पसंद किया जाता था। मगर अब 19 साल बाद उन्होंने अपने कुछ खट्टे-मीठे यादें शेयर की हैं। मंदिरा बेदी की माने तो क्रिकेटर्स उन्हें एक टक देखते रह जाते थे। 2003 वर्ल्ड कप के अलावा उन्होंने 2007 के विश्व कप में भी एंकरिंग की। 2004, 2006 का चैंपियंस ट्रॉफी भी मंदिरा के ग्लैमर से सजा।
क्या कहा मंदिरा ने ?
हाल ही में एक इंटरव्यू में मंदिरा ने बताया, ‘मुझे बहुत से क्रिकेटर्स घूरा करते थे। सोचते मानो, ‘वह क्या पूछ रही है, क्यों पूछ रही है। खिलाड़ी जो भी जवाब देते वह मेरे सवाल से जुड़ा हुआ ही नहीं होता था। यह अनुभव मेरे लिए काफी डरावना था।’ मेरा आत्मविश्वास डगमगा चुका था, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स ने मुझे हिम्मत बंधाई और कहा कि आपको 150-200 महिलाओं में से चुना गया है। आप बेस्ट हैं, खुद पर भरोसा रखिए।’
दूरदर्शन में प्रसारित होने वाले धारावाहिक से हुई मशहूर
दूरदर्शन में प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘शांति’ से मशहूर हुईं मंदिरा की माने तो खिलाड़ी और साथी पैनलिस्ट शायद एक महिला को बतौर स्पोर्ट्स एंकर स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। उन्हें यह पसंद नहीं था कि एक महिला साड़ी पहनकर क्रिकेट पर बात कर रही है। मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की पिछले साल हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वह 49 साल के थे। राज से 1999 में उनकी शादी हुई थी। 2011 में बेटे वीर को जन्म दिया और साल 2020 में चार साल की बेटी तारा को गोद लिया।
यह भी पढ़े : बस ड्राइवर के बाद “पापाजी” बने MS Dhoni, देखते ही देखते वायरल हो गया IPL नया प्रोमो