इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच टुनटन के द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीकी टीम 284 रनों पर सिमट गई। मैच में मैरिजन कैप ने शानदार और इतिहासिक पारी खेली।
मैरिजन कैप के इलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी 30 से ऊपर रन बनाने में असफल रहा। इसके साथ ही मैरिजन कैप दक्षिण अफ्रीका के लिए 150 रनों का आंकड़ा छूने वाली पहली महिला बनी है।
पहले दिन का खेल
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने आई अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। अफ्रीका ने अपने चार विकेट मात्र 45 रनों पर ही खो दिए। चार विकेट गिरने के बाद मैरिजन कैप ने पारी को संभाला। मैरिजन कैप ने 150 रनों की एक शानदार पारी खेली।
ये भी पढ़ें: INDW vs SLW: तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को सात विकेटों से हराया, भारतीय महिला टीम ने अपने नाम की सीरीज
परंतु दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहने के कारण अफ्रीका की पारी 284 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से केट क्रॉस ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार विकेटचटकाए। तो वहीं लॉरेन बेल को दो विकेट मिले।
टुनटन के इस मैदान में मिथाली राज के बाद कैप इस मैदान पर सर्वश्रष्ठ स्कोर बनाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। मिथाली ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 214 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही मिथाली टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रष्ठ स्कोर बनाने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर है। पाकिस्तान की किरण बालुच की 242 रनों की पारी पहले स्थान पर है। जो उन्होंने साल 2004 में खेली थी।