भारत बनाम पाकिस्तान इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल पाकिस्तान ने अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पचास ओवरों में 352 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम केवल 224 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से तैयब टायर ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली।
मैच का हाल
मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 353 रनों का लक्ष्य दिया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। भारतीय टीम के पहले दो विकेट अंपायर की गलती की वजह से हुए।
पहले साई सुदर्शन को नौ बॉल पर आउट करार दिया और इसके बाद निकिन को भी अंपायर ने गलत आऊट कर दिया। जिसके बाद भारतीय टीम इतना बड़ा लक्ष्य चेस करने में नाकाम रही।
साई सुदर्शन को दिया नौ बॉल पर आउट
इस मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान बेहद ही खराब अंपायरिंग देखने को मिली। पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर साई सुदर्शन अरशद की गेंद पर आउट हो गए और बाद में यह गेंद नौ बॉल निकली परंतु अंपायर ने इसे फिर भी आऊट ही करार दिया।
अंपायर के इस निर्णय के बाद सोशल मीडिया पर सभी भारतीय फैंस पाकिस्तान के ऊपर अंपायर से फिक्सिंग का आरोप भी लगते हुए दिखाई दिए। क्योंकि इसके बाद पारी के 13वें ओवर में अंपायर ने निक जॉस को भी गलत आऊट दे दिया।
This clearly not out it’s no ball . Pakistani are fixer not a new thing . 3rd umpire should be banned . #INDAvPAKA #EmergingAsiaCup2023 pic.twitter.com/76gsrZ8lTf
— Chiikku (@chikku45chiku) July 23, 2023
दरअसल गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद वसीम जूनियर की यह गेंद बल्लेबाज के पैड पर लगाकर कीपर के हाथों में चली गई और गेंदबाज ने कॉट बिहाइंड आऊट के लिए अपील करदी। जिसके बाद अंपायर ने इसे आऊट करार दिया।
Wicket on a no ball,Wicket for no edge,what sort of umpiring is this??#EmergingAsiaCup2023 #INDAvPAKA #EmergingAsiaCup pic.twitter.com/d2HUsZWI2K
— Cinematicgoogly (@cinematicgoogly) July 23, 2023
बल्लेबाज द्वारा अंपायर को बताने पर भी कि गेंद पैड पर लगकर गई है तब भी अंपायर ने उनकी एक न सुनी और उन्हें आऊट करार दिया।