इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच अहम मुकाबला खेला गया, विराट की बैंगलोर ने मैच में शानदार जीत दर्ज कर लिया। साथ ही इस जीत के साथ बैंगलोर की प्लेऑफ की उमीदें अब भी जीवित है।
इस मैच के पहली पारी के दौरान एक बड़ा विवाद देखने को मिला जब गुजरात टाइटन्स के मैथ्यू वेड (Matthew Wade) आउट दिए जाने पर इतना खफा हो गए कि ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद उन्होंने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया।
दरअसल मामला पहली पारी के छठे ओवर का है, बैंगलोर के ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग करने आए तब दूसरी बॉल पर मैथ्यू वेड LBW आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल की लेंथ बॉल पर मैथ्यू वेड स्वीप खेलने लगे थे, लेकिन बॉल सीधा पैड पर लगी. फील्ड अंपायर ने इसे आउट दिया।
Glen Maxwell get big wicket of Mathew Wade.#RCBvGT #IPL2022 pic.twitter.com/mBsim3cUD3
— Flick of Wrist (@flickk_of_Wrist) May 19, 2022
हालाँकि मैथ्यू वेड अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं थे और रिव्यू लेने के फैसला किया, थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद भी इसे आउट ही करार दिया। यहां पर ही मैथ्यू वेड खफा हो गए, पहले उन्होंने बॉलर ग्लेन मैक्सवेल से बात की. बाद में पवेलियन जाते वक्त उन्हें विराट कोहली के साथ बात करते हुए देखा गया।
https://twitter.com/bobby5600/status/1527298194882691073
लेकिन बवाल तब हुआ, जब मैथ्यू वेड ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने गुस्से में हेलमेट फेंक कर मारा, इसके बाद बल्ला भी जमीन पर पटका. यहां तक कि मैथ्यू वेड बल्ले से कई चीज़ों को तोड़ते हुए भी दिखाई दिए। ड्रेसिंग रूम में घमासान मचाते हुए मैथ्यू वेड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है।