ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन के साथ रविवार (27 मार्च) को तमिल रीति रिवाज से शादी कर ली है, दोनों पहले ही शादी के बंधन में बंध चुके थे लेकिन इस बार उन्होंने तमिल रीति रिवाज से की है।
आईपीएल की मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी मैक्सवेल को शादी की बधाई दी है। सीएसके ने सोशल मीडिया पर मैक्सवेल और विनी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैक्सवेल बने चेन्नई के दूल्हा, शादी की शुभकामनाएं। आपकी नई पार्टनरशिप… में बहुत ज्यादा सीटियां बजें।’
Maxi becomes a Chennai Maaplai! Thirumana Vaazhthukkal! Whistles to more maximums in your new partnership!💛#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/cKfPkkON9S
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 28, 2022
Many congratulations to Glenn Maxwell and Vini on their marriage. pic.twitter.com/p3CnH9UaEX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2022
आईपीएल के इस सीजन में मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते दिखेंगे, फ्रेंचाइजी ने उन्हें 11 करोड़ रुपए के साथ रिटेन किया है। हालाँकि शादी के वजह से मैक्सवेल बैंगलोर के लिए पहला मुकाबला नहीं खेल पाए जहाँ पंजाब किंग्स ने RCB को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी।
हालाँकि अब वह शादी कर चुके है और उम्मीद की जा रही है कि अगले मुकाबले से वह खेलने के लिए उपलब्ध होंगे, RCB का दूसरा मैच 30 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ होना है. यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. शादी के कारण ही मैक्सवेल ने पाकिस्तान दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज से भी नाम वापस ले लिया था।