टी-20 विश्व कप का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है, दरअसल सुपर-12 के मैचों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
ग्रुप-1 के सुपर-12 के अंतिम मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर ख़त्म हुई और सेमीफाइनल के दौरे से बाहर हो गई है।
ये भी पढ़ें: IND vs ZIM: अंतिम मैच में रोहित शर्मा कर सकते है बड़ा बदलाव? ये रही टीम इंडिया की संभावित XI
ऑस्ट्रेलिया की इस खराब परफॉर्मेंस से टीम के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल काफी निराश हैं। मैक्सवेल ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान पूरी टीम कभी एक साथ नहीं खेली और हमने इधर-उधर टुकड़े-टुकड़े में परफॉर्म दी।
आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार ग्लेन मैक्सवेल ने कहा ‘हमने शायद पूरा खेल एक साथ नहीं खेला है। मेरे हिसाब से पिछले साल हमने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ लगातार अच्छे मैच खेले थे। वहां टीम की शानदार परफॉर्मेंस दिखी थी, हमने मैच जल्दी खत्म किया और कई क्षेत्र में हम काफी तेज थे।’
उन्होंने आगे कहा ‘हमने इस साल कई अवसर खोए, कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, मगर वह उसे बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाए। मुझे नहीं लगता कि हमारे टॉप 5 या 6 में से कोई टॉप रन स्कोरर में है, ना ही हमारे पास कोई सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले में से है। ऐसा लगता है कि हम इधर-उधर टुकड़े-टुकड़े में परफॉर्म कर रहे थे।’
कल यानि 6 नवंबर को ग्रुप-1 से भी सेमीफाइनल के दो टीमों का नाम सामने आ जायेगा, कल सुपर-12 के लिए तीन बड़े मैच खेले जायेंगे जिसके बाद सेमीफाइनल के सभी 4 टीमों का नाम स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल ग्रुप-1 इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।