भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Md Siraj) ने कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की है, वैसे तो सिराज के लिए आईपीएल का यह सीजन उतना खास नहीं रहा लेकिन फिलहाल वह इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटे हुए है।
आईपीएल से घर लौटने के बाद सिराज ने टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की जमकर तारीफ की है. सिराज का कहना है कि रोहित गेंदबाजों की मानसिक स्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं।
समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए दाएं हाथ के मीडियम पेसर सिराज ने कहा, ‘ मैंने रोहित भाई (शर्मा) के साथ कई मैच खेले हैं. वह गेंदबाजों को अच्छी तरह से समझते हैं और बताते हैं कि इस स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए. यदि हम मैदान पर मुश्किल स्थिति में होते हैं तो, उनके पास प्लान बी रहता है और वह गेंदबाज से बात करते हैं. इसलिए, ऐसे कप्तान के अंडर खेलना अच्छा लगता है जो गेंदबाज को समझता है.’
बताते चले कि टीम इंडिया के पूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा पहली बार विदेश में इंग्लैंड के खिलाफ टीम की अगुआई करेंगे, अब तक रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज का सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
भारत की सीनियर टीम अब इंग्लैंड जाएगी जहां मेजबानों के खिलाफ वह सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेलेगी. पिछले साल यह टेस्ट मैच कोविड की वजह से स्थगित कर दिया गया था. इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है।
भारत की एक टीम 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिसमें मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं।