Bumrah और Pant समेत 5 बड़े प्लेयर्स के फिटनेस पर सबसे बड़ा अपडेट, BCCI ने जारी किया नोटिस

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है, इसके बाद भारतीय टीम को कुछ ही महीनों में एशिया कप और वर्ल्ड कप में भाग लेना है।

लेकिन टीम इंडिया के कई बड़े और महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस वक्त टीम से बाहर चल रहे है, जसप्रीत बुमराह से लेकर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर समेत कुल 5 बड़े प्लेयर्स अभी फिटनेस सही करने में जुटे है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पुनर्वास के दौर से गुजर रहे पांच खिलाड़ियों के हेल्थ और फिटनेस को लेकर अपडेट जारी किया है।

बुमराह और कृष्णा अपनी चरण में

BCCI के मीडिया नोटिस के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पुनर्वास के अंतिम चरण में हैं और नेट्स में पूरी तीव्रता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।

बताया गया है कि यह जोड़ी अब कुछ अभ्यास मैच खेलेगी जो NCA द्वारा ही आयोजित की जाएगी उसके बाद उनके हेल्थ और फिटनेस का टेस्ट होगा जिसके बाद वह वापसी कर पाएंगे।

नेट्स में पसीना बहा रहे है राहुल और अय्यर

दूसरी तरफ केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नेट्स पर बल्लेबाजी फिर से शुरू कर दी है और वर्तमान में ताकत और फिटनेस अभ्यास से गुजर रहे हैं।

ऋषभ पंत कर रहे कीपिंग

सबसे बड़ा अपडेट ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर आया जहाँ बताया जा रहा है कि वह अपने पुनर्वास में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे है और नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग भी शुरू कर दिया है।

फिलहाल वह NCA में एक स्पेशल ट्रेनिंग से गुजर रहे है।

Hello, This is Maaz Ahmad! A Passionate Blogger, Web Developer and Founder of KricketWala.com, I have 4 Years of Experience in Writing Articles on Various Topics Including Cricket News Updates and More. Join me for an informative journey.

यह भी पढ़ें