मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज रविवार को डबल हैडर का पहला मुकाबला खेला जाएगा, पिछले सीजन में दोनों के बीच दो मुकाबले हुए थे और दोनों ही दिल्ली ने जीते थे। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि इन दोनों टीमों में रविवार को मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रह सकता है?
आईपीएल के इस सत्र में दोनों ही टीमों में कई बदलाव हुए है, एक तरफ जहाँ रोहित शर्मा की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था।
ऐसे में दोनों ही टीमें आईपीएल के इस सत्र में जीत के साथ सफर की शुरुआत करना चाहेगी तो आइये देखते है आखिर इन दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है।
दिल्ली और मुंबई के बीच अब तक हुए मुकाबलों को देखें तो रोहित शर्मा की पलटन का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले हुए हैं. इसमें से मुंबई ने 16 में जीत दर्ज की है, जबकि 14 मुकाबलों में दिल्ली ने बाजी मारी है।
हालाँकि पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस पर हावी थी और दोनों ही मुकाबले में मुंबई को हराया था, वहीं बात करें 2020 के आईपीएल की तो मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 मुकाबलों में हराया था. इसमें क्वालिफायर और फाइनल भी शामिल है।