आईपीएल 2022 का नौवां मुकाबला शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और मुबंई इंडियंस के बीच हुआ था जिसमे मुंबई ने टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। मैच को जीतने के लिए दोनों टीम ने जी जान लगा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खो कर राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 193 रन बनाये थे। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 170 रन ही बना सकी थी। इस मैच में चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में दो विकेट चटकाए और सिर्फ 26 रन दिए। चहल आईपीएल में पहली बार हैट्रिक लेने से चूक गए।
चहल की गेंदबाजी
चहल ने अपने टीम के लिए दो विकेट निकले उन्होंने पहली गेंद पर टिम डेविड को एलबीडब्ल्यू किया था और दूसरी ही गेंद पर डैनियल सैम्स को आउट किया था। चहल अब हैट्रिक लेने के कगार पर थे। तीसरी गेंद पर नए बल्लेबाज मुरुगन अश्विन सामने थे। चहल की गेंद उनके बल्ले से लगकर स्लिप की ओर गई। वहां पर करुण नायर खड़े थे। उन्होंने डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके थे। नायर ने आसान कैच छोड़ दिया ऐसे में चहल का हैट्रिक लेने का सपना पूरा नहीं हो पाया था।
चहल का रिएक्शन
करुण नायर दूसरे खिलाड़ी के जगह मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे। कैच छूटने के बाद चहल काफी निराश दिखे थे। उन्होंने पलटकर नायर को देखा भी नहीं और सीधे अगली गेंद फेंकने चले गए। हालांकि, ओवर समाप्त होने के बाद चहल ने नायर से बाती की और दोनों हंसते हुए दिखाई दिए। चहल ने इस आईपीएल में अब तक शानदार गेंदबाजी की है। उन्होने पहले मैच में चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
अगर चहल हैट्रिक ले लेते तो वह इस सीजन की पहली हैट्रिक होती। अब तक आईपीएल में 20 हैट्रिक हो चुके हैं। इनमें अमित मिश्रा ने तीन बार हैट्रिक लिए हैं। वहीं, युवराज सिंह के नाम दो हैट्रिक दर्ज हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक चार हैट्रिक बन चुके हैं। अजीत चंडीला, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन और श्रेयस गोपाल ऐसा कर चुके हैं।