भारतीय महिला टीम की स्टार प्लेयर मिताली राज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। परंतु अब मिताली राज ने फिर से क्रिकेट में वापसी करने के संकेत दिए हैं। मिताली अगले साल होने वाले महिला आईपीएल के पहले एडिशन में खेलते हुए नज़र आ सकती है। बीसीसीआई ने अगले साल से महिला आईपीएल करवाने का निर्णय लिया था जिसमे छह टीमें हिस्सा लेंगी।
मिताली ने आईसीसी की ओर से 100 पर्सेंट क्रिकेट पॉडकास्ट के पहले एपिसोड से बातचीत करते हुए कहा, इसे लेकर मैंने अभी अपने विकल्प खुले रखे हैं। मैंने अभी तक इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया है। महिला आईपीएल होने में कुछ और महीने बाकी हैं। महिला आईपीएल के पहले संस्करण का हिस्सा बनना अच्छा होगा।
महिला आईपीएल का आयोजन कैसे होगा इसके लिए बीसीसीआई ने पुरुषों के आईपीएल प्लेऑफ के दौरान महिला आईपीएल टीमों के मैच करवा कर दिखाया था। इस दौरान तीन टीमों ने हिस्सा लिया था। अपने 23 साल पुराने करियर को देखते हुए 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से लेकर अगली पीढ़ी, विशेष रूप से युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को बागडोर सौंपने तक, मिताली ने विस्तार से बताया कि कैसे युवा खिलाड़ी ने उनके मन पर एक गहरा प्रभाव छोड़ा।
पूर्व कप्तान ने कहा, मैं उसके खेल का बहुत बड़ा फैन रही हूं। मैंने देखा है कि वह एक ऐसी खिलाड़ी है जो भारत के लिए किसी भी आक्रमण और किसी भी टीम के खिलाफ अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखती हैं। वह उन खिलाड़ियों में से एक है जो आपको पीढ़ी में शायद एक बार देखने को मिलती है।