भारतीय महिला टीम इस वक्त न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में भाग ले रही है, आज टूर्नामेंट का 10 वां मैच टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान मिताली राज ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है
इंडियन कप्तान मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क को पीछे छोड़ते हुए महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाली महिला खिलाड़ी बन गई है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में यह मिताली का 24वां मुकाबला है।
ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा को विराट और रोहित के साथ BCCI कॉन्ट्रेक्ट की A+ कैटिगरी में होना चाहिए – आकाश चोपड़ा
ICC महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी
- मिताली राज – 24*
- बेलिंडा क्लार्क – 23
- सुसान गोटमैन – 19
- ट्रिश मैककेल्वे – 15
अजहरुद्दीन और धोनी छूटे पीछे
इसके साथ ही मिताली राज ने पुरुष क्रिकटरों को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है, मिताली ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में 23 वनडे खेले थे. तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 17 मैच खेले थे।
2005 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए आ रही मिताली राज ने भारत को 24 में से 14 मैचों में जीत दिलाई है, वहीं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 8 बार हार का सामना करना पड़ा है।
दो बार फाइनल में पहुंचाया
इतना ही नहीं मिताली राज बतौर कप्तान टीम इंडिया को दो बार फाइनल तक भी लेकर गई है, भारतीय टीम ने 2005 और 2017 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया था और दोनों बार कप्तान मिताली राज ही थी। फिलहाल इस विश्व कप में टीम इंडिया ने अपना आगाज पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ किया था हालांकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 62 रन से हार मिली थी।
ये भी पढ़ें: जीते हुए मैच को हारना कोई पाकिस्तान टीम से सीखें! अंतिम ओवर में अफ्रीका ने 6 रनों से हराया