गुरुवार को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के 8 वें मैच में इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ हुआ जिसमे टीम इंडिया की 62 रनों से करारी हार हुई। मैच में मिली हार के बाद इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने बैटिंग को ले कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है।
बता दें कि यह मुकाबला आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का 8 वां मुकाबला था। जिसमें इंडियन महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस को जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। टॉस जीत जाने के बाद इंडियन महिला टीम के गेंदबाज़ो ने अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसमे पूजा वस्त्रकार ने 4 विकेट, गायकवाड़ ने 2 विकेट, गोस्वामी और दीप्ति शर्मा ने एक एक विकेट हासिल किया था।
गेंदबाज़ों की मेहनत और फील्डर्स की एफर्ट से भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 260 रनों के लक्ष्य तक रोक दिया था। जिसमे न्यूजीलैंड ने इंडियन महिला क्रिकेट टीम के सामने पूरे 50 ओवर्स के खेल में 9 विकेट्स गवा कर 261 रनों का लक्ष्य रखा था।
261 के लक्ष्य को चेस करते हुए टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की 71, यस्तिका भाटिया की 28 और खिलाडियों की मदद से सिर्फ 198 रन ही बना पाई। और टीम इंडिया को कुल 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप: न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रनों से हराया लेकिन झूलन गोस्वामी ने रच दिया इतिहास
Not the ideal result!! India will look back to get back to winning ways.💪#indvsnz #CWC22#OrangeArmy #SunrisersHyderabad #srhfangirl pic.twitter.com/1218ODWP3P
— Orange Army (@srhfans0fficial) March 10, 2022
मिताली राज ने जाहिर की नाराज़गी
मिताली राज ने पोस्ट मैच पेरजेंटेशन में कहा कि बैटिंग के टॉप ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी, आखिर में हरमनप्रीत कौर ने अच्छी बैटिंग की, लेकिन तब कोई बल्लेबाज़ नहीं बचा था।
हमारे बल्लेबाजों को खासकर शीर्ष और मध्यक्रम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि दूसरी टीमें 250, 260 रन बना रहीं हैं। अगर आगे आने वाले बल्लेबाज़ ने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था।
मिताली ने आगे कहा कि लगातार विकेट गिरने से काफी दबाव बना और बाद में हमारे पास बल्लेबाज ही नहीं बचे। पिच में अच्छी उछाल थी, लेकिन बल्लेबाजी के लिये यह खराब पिच नहीं थी। उनके तेज गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया, लेकिन हम इससे बेहतर बैटिंग कर सकते थे।
ये भी पढ़ें: माही मार रहा है… सीएसके कैंप में जमकर चला धोनी का बल्ला, एक हाथ से छक्का लगाने का वीडियो वायरल
गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
मिताली ने मैच के बाद अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा की “हमारे गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया। शुरुआती विकेट लेने के बाद जिस तरह से वे साझेदारियां बना रही थीं, मुझे लगा कि न्यूजीलैंड 270 या 280 रन बना लेंगे”।
जीत के बाद क्या कहा सोफी डेवाइन ने
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेवाइन ने जीत का श्रेय अपने पूरी टीम को दिया, सोफी डेवाइन ने कहा ” ये हमारी टीम की तरफ से एक मुक्कमल पारी थी। हमने अच्छी साझेदारियां बनाईं। एमी सैटर्थवेट ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने नींव तैयार की और हमें पता था कि यह अच्छा स्कोर है।”
गेंदबाजों की तारीफ करने में सोफी डेवाइन भी पीछे नहीं हैं उन्होंने कहा की, ‘गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। फ्रांसिस मैके ने बहुत की अच्छी स्पिन गेंदबाज़ी की और ली ताहुहू ने मध्य में इंडियन टीम के रन को रोकने का काम किया।
ये भी पढ़ें: विंडीज महिला खिलाड़ी ने जो कैच लपका सभी के होश उड़ गए, आज तक नहीं किया किसी ने ऐसा कैच, वीडियो वायरल