आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक बड़ी राहत की खबर है, आईपीएल के शुरू होने में अब गिनती के ही दिन बचे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को वीजा मिल गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक मोईन अली चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे, चेन्नई 31 मार्च को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेगी। उससे पहले आईपीएल 2022 का आगाज भी चेन्नई और कोलकाता के बीच होने वाले मैच से होगा। हालाँकि इस मैच को मोईन मिस करने वाले है।
दरअसल मोईन को भारत के लिए उड़ान भरने और टी-20 लीग का हिस्सा बनने के लिए अभी क्लीयरेंस नहीं मिली थी, मगर अब वो आज मुंबई पहुंच जाएंगे.भारत पहुंचने के बाद इंग्लिश ऑलराउंडर को अनिवार्य रूप से 3 दिन आइसोलेशन में रहना होगा। इसी वजह से उन्हें पहले मैच में बाहर रहना होगा।
बताते चले कि मोईन ने वीजा के लिए आवेदन 28 फरवरी को किया था, मगर 20 दिन से अधिक समय होने के बाद भी उन्हें वीजा नहीं मिल पाया था.उन्हें यात्रा के डॉक्यूमेंट नहीं मिले थे, मोईन ने भी बीते दिनों फ्रेंचाइजी से कहा था कि डॉक्यूमेंट मिलने के बाद वह अगली फ्लाइट से ही भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।