IPL 15 के 68वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की भिड़त चेन्नई सुपर किंग्स से हुई जहाँ एक बार फिर से चेन्नई को हार का ही सामना करना पड़ा। 5 विकेट से मिली जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने न सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया बल्कि दूसरे स्थान को भी हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.4 ओवर में 151 रन बनाकर मैच में कब्ज़ा किया। इस हार के साथ आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर समाप्त हुआ।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, ऋतुराज के 2 रन पर आउट हो जाने के बाद बल्लेबाज़ी करने आये मोईन अली ने अलग अंदाज़ में खेल का प्रदर्शन किया जहाँ उन्होंने 57 गेंद में आतिशी 93 रनों की पारी खेली । इस मैच में मोईन अली ने सर्वाधिक रन बनाये। इस मुलाबले में मोईन अली के बल्ले से 5 लाख रुपये का एक चौका भी लगा । जिसकी चर्चा काफी की जा रही हैं।
घटना पारी के 7 वे ओवर की है, चहल गेंदबाजी करने आए थे और ओवर की चौथी गेंद पर मोइन अली ने कवर एरिया के ऊपर से हवाई शॉट जहाँ गेंद सीमी रेखा से बाहर जाकर टाटा पंच के बोर्ड में जा लगी और वहीँ रुकी। इस शानदार चौके के लिए काजीरंगा नेशनल पार्क को संरक्षण के लिए 5 लाख रुपए गैंडे की वेलफेयर फन के लिए आवंटित किये जायेगें । इससे पहले रोहित शर्मा ने 5 लाख रुपए का छक्का जड़ था ।
— vikki thakur (@vikkith73274828) May 20, 2022
मालूम हो कि आईपीएल 2022 का आधिकारिक स्पॉन्सर टाटा ग्रुप है, और टाटा ने सीजन के शुरुआत में ही घोषणा कि थी अगर कोई प्लेयर से बैटिंग के दौरान गेंद टाटा पंच के बोर्ड पर जाकर लगता है तो टाटा ग्रुप काजीरंगा नेशनल पार्क को ₹500000 आवंटित करेगें।