आईपीएल 2022 का आगाज हो चूका है, 10 टीमों वाली इस लीग में सभी टीमों ने एक एक मैच खेल लिए है। बीते दिनों टूर्नामेनेट का पांचवा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया।
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को जीत टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश किया है, राजस्थान रॉयल्स के तरफ से संजू सैमसन ने फ्रंट से लीड करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 27 गेंद पर 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
कप्तान संजू सैमसन ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए, इन्हीं छक्कों की मदद से संजू सैमसन ने शेन वॉटसन के छक्कों का एक सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब सैमसन के नाम दर्ज हो गया है, इससे पहले यह रिकॉर्ड वॉटसन के खाते में था।
वॉटसन ने 2008 से 2015 के बीच राजस्थान रॉयल्स की ओर से कुल 114 छक्के ठोके हैं, वहीं सैमसन के खाते में अब कुल 115 छक्के हो गए हैं। सैमसन ने 2013 से 2022 के बीच यह छक्के लगाए हैं। वहीं जोस बटलर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अभी तक कुल 67 छक्के लगाए हैं।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा छक्के ठोकने के मामले में चौथे नंबर पर यूसुफ पठान हैं, जिनके खाते में कुल 61 छक्के हैं, वहीं पांचवें नंबर पर 60 छक्कों के साथ अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं।