क्रिकेट जगह में आज के समय पर धोनी से बड़ा नाम शायद ही कोई हो, धोनी की फैन फॉलोविंग आज किसी भी प्लेयर से ज्यादा है तभी तो धोनी की हर बात किसी खबर से कम नहीं है। बीतें दिनों चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी तिरूवलूर जिला क्रिकेट संघ (टीडीसीए) के रजत जयंती पर आयोजित समारोह में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे हुए थे।
इस मौके पर धोनी के साथ आईसीसी और बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन एन श्रीनिवासन भी थे, युवा क्रिकेटरों से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस होना चाहिए क्योंकि ये टॉप लेवल पर पहुंचने के लिए पहला कदम होता है।
धोनी ने कहा, ‘यह पहली बार है जब मैं जिला संघ की सफलता के मौके पर आयोजित जश्न का हिस्सा बन रहा हूं। मैं अपने जिला क्रिकेट संघ (रांची) को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा। क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस होना चाहिए। मुझे गर्व है कि मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला लेकिन अगर मैं अपने जिले या स्कूल के लिए नहीं खेला होता तो यह मुमकिन नहीं होता।’
झारखंड के रांची जिले के रहने वाले धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े खिताब जीते हैं। उनकी कप्तानी में भारत साल 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है। धोनी ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था, लेकिन वह आईपीएल में अभी भी खेल रहे हैं।
Remembering the roots ft. Thala! 🧢
Home away from home, @msdhoni talks about Ranchi at Chennai!💛
Watch Full 🎥 https://t.co/xVMorZT3w8#Yellove #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/gnwhuyzAca
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) June 2, 2022