टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके है लेकिन आज भी धोनी की लोकप्रियता उसी स्थान पर बनी हुई है, बहुत ही जल्द धोनी आईपीएल के 15 वे सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स के तरफ से एक बार फिर से हुंकार भरते दिखेंगे।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने खुलासा किया है कि वह क्वालीफायर मैच के बाद धोनी के पास गए थे। उनका इरादा धोनी के दिमाग को पिक करना था कि मैच के दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा था। एक शो के दौरान बोरिया मजूमदार से बात करते हुए स्टोइनिस ने कहा कि बीते साल सेमीफाइनल में दिल्ली को अकेले दम हराने वाले धोनी से मैंने बात की थी।
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी का बाद कौन होगा CSK का अगला कप्तान! पूर्व क्रिकेटर ने बताया नाम
मालूम हो कि बीते साल की जीत धोनी के लिए बेहद खास थी, क्योंकि आईपीएल 2020 में सीएसके का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। धोनी ने पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को फाइनल में पहुंचाया था. स्टोइनिस आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।
स्टोइनिस ने बताया कि, धोनी ने मुझे अपने रूटीन के बारे में बताया. वह खेल को कैसे देखते हैं, वह इसे कैसे नियंत्रित करते हैं. वह अपनी भावनाओं को कैसे काबू रखते हैं. अगर मैं उनके लिए बोल रहा हूं तो कभी-कभी मुझे बुरा लगता है, लेकिन मैं जिसके बारे में बात कर रहा था उसके सार को दोहराऊंगा।
स्टोइनिस के मुताबिक, धोनी ने मुझसे बस इतना कहा, आपको आखिरी समय तक क्रीज पर रहना और जिम्मेदारी लेना है, इसे करने के अलग-अलग तरीके हैं, जिसके तहत जल्दी रन बनाना और 18वें ओवर तक मैच खत्म करना है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के मुताबिक, धोनी हमारे क्रिकेट युग चैंपियन हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2022: चेन्नई की टीम से जुड़ने के बाद नाचने लगा था यह ऑलराउंडर, कप्तान धोनी ने दिया जरूरी सुझाव