आईपीएल का आगाज आज 26 मार्च को होना है। सीजन का पहला ही मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। मैच के लिए आये दोनों टीम के खिलाडियों की मुलाकात हो रही है। ऐसे में डुप्लेसिस और धोनी का याराना देखने को मिला है।
बता दें, पिछले कुछ सीजन से साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, मगर इस साल मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें 7 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था और कोहली के बाद उन्हें कप्तानी का जिम्मा सौप दिया।
🦁 vamsam! Catch ups that make us go laa la laa 🎶! #WhistlePodu #Yellove 💛 pic.twitter.com/s57oocxCob
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 25, 2022
सीएसके और आरसीबी के खिलाड़ियों की मुलाकात के दौरान धोनी और कोहली को भी एक साथ देखा गया है। आपको पता ही है धोनी और कोहली शुरू से ही बहुत ही करीब रहे हैं ऐसे में जब वो एक ही मैदान में उतरे तो उनको भी एक साथ देखा गया।
Just a couple of LEGENDS catching up at practice. 😎🤜🏻🤛🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ViratKohli𓃵 #MSDhoni𓃵 pic.twitter.com/etvnf4SW7O
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 25, 2022
डुप्लेसिस ने आईपीएल वेबसाइट से एक इंटरव्यू में कहा था, ”मैं भाग्यशाली रहा कि मैं काफी लंबे समय तक एमएस धोनी के नेतृत्व में खेला।” उन्होंने आगे कहा, ”मुझे उन्हें काफी करीब से टीम की अगुआई करते हुए देखने का मौका मिला कि वह किस तरह से काम करते थे। वह किस तरह से कप्तानी करते थे, जिसके लिये मैं काफी भाग्यशाली रहा हूँ।”
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2022 में अपने अभियान का आगाज 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ करने वाली है।
ये भी पढ़ें: धोनी के नए ग्लव्स को देख आप भी कहेंगे आखरी बार खेल रहे है MSD? वजह है बेहद खास