इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को दूसरे मुकाबले में 49 रनों से हरा दिया है। पहला मुकाबला भारत ने 50 रनों से अपने नाम किया था। दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर के भारत ने यह सीरीज भी अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखरी मुकाबला आज 10 जुलाई को खेला जाएगा।
भारत की इस शानदार जीत के बाद एमएस धोनी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। धोनी अपनी एनिवर्सरी और बर्थडे मनाने के लिए इंग्लैंड गए हुए है। कल मैच खत्म होने के बाद धोनी ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। धोनी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत और ईशान किशन के साथ लंबी बातचीत की। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए फोटोज में पता चलता है कि ईशान ने कुछ टिप्स उनसे लिए।
Always all ears when the great @msdhoni talks! 👍 👍#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/YKQS8taVcH
— BCCI (@BCCI) July 9, 2022
इससे पहले, धोनी अपने दोस्तों के साथ विंलबडन टेनिस टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच देखते नजर आए थे. धोनी ने ग्रे ब्लेज़र और ब्लैक शेड्स पहने थे. उनकी यह तस्वीर विंबलडन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और उनकी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी सीएसके ने भी साझा की थी।