आईपीएल से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी जडेजा को सौपी थी लेकिन जड्डू की कप्तानी में CSK का बुरा हाल हो गया, ऐसे में अब फिर से टीम की कमान धोनी के हाथों में आ गई है। कप्तानी सँभालते ही धोनी ने टीम को वापसी कराई है जहाँ CSK को बीती रात हैदराबाद के विरुद्ध शानदार जीत मिली।
मैच के पहले टॉस के लिए जब धोनी मैदान पर पहुंचे तो पूरा स्टेडियम धोनी धोनी के नारे से गूंज उठा, धोनी ने भी टॉस के वक्त कई चीजों को लेकर बातचीत की। टास के दौरान धौनी से पूछा गया कि क्या वो आगे भी पीली जर्सी में खेलने हुए नजर आएंगे तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आप मुझे पीली जर्सी में जरूर देखेंगे लेकिन वो ये होगी या कोई और उसके बारे में नहीं पता।
MS Dhoni Is An Emotion! 💛
Thala is back to lead @ChennaiIPL once again!
Follow the match 👉 https://t.co/8IteJVPMqJ#TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/XV9OAd1OB2
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2022
टीम को लेकर भी धोनी ने कई मुद्दों पर बातें रखी, उन्होंने कहा कि आपको वर्तमान स्थिति को समझने की जरूरत है, हमने कैच छोड़े हैं और ये वो चीजें हैं जिन्हें आप ठीक करने को देखेंगे।
अब धोनी को केवल इसी आईपीएल के लिए दोबारा कप्तान बनाया गया है या माही अगले साल भी इसी रोल में दिखेंगे? यह अभी साफ नहीं है. लेकिन जिस तरह से उन्होंने इशारा किया है कि मैं पीली जर्सी में आगे भी नजर आऊंगा।
धोनी के इस बयान से यही उम्मीद लग रही है कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े रहेंगे हालाँकि वह एक खिलाड़ी और कप्तानी के रूप में जुड़े रहेंगे या उनका रोल बदलेगा यह तो वक्त ही बताएगा। खुद धोनी ने भी कहा है आप देखिए और इंतजार कीजिए।