आईपीएल 2022 का 46वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है, मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के तरफ से एक बार फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी धोनी के कन्धों पर पहुंच गई है। ऐसे में धोनी जब इस मुकाबले के लिए टॉस करने पहुंचे तो उनसे कई सवाल पूछे गए जहाँ धोनी ने जडेजा की कप्तानी को लेकर भी बात की।
https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1520759993544605697
दरअसल सीजन शुरू होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी। हालांकि, आठ मैचो में छह हार के बाद जडेजा ने फिर से धोनी को कमान सौंप दी। धोनी ने आज टॉस के बाद कहा कि खिलाड़ियों की चोट इस खेल का हिस्सा है। हालांकि हमें अपने कमज़ोरियों पर काम कर के मैच जीतने की राह तलाशनी होगी। हमने क्षेत्ररक्षण के दौरान भी काफ़ी ग़लतियां की है, काफी कैच छोड़े, हमें इसे ठीक करने की जरूरत है।
टीमों की प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार. मार्को यानसन, टी नटराजन, उमरान मलिक
चेन्नई सुपर किंग्स
रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, सिमरजीत सिंह. अंबाती रायुडू, रवींद्र जाडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, महीश थीक्षणा, मुकेश चौधरी