आईपीएल 2022 के 7 वे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध मात्र 6 गेंद खेल फैंस का दिल जीत लिया और साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी बना डाला।
अंतिम वक्त पर बल्लेबाजी करने पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से फिनिशर का रोल निभाया, धोनी ने 6 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए।
इसी के साथ एमएस धोनी ने टी20 क्रिकेट में 7000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है और वे ऐसा करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वह टी20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले छठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।
इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल समेत घरेलू क्रिकेट को मिलाकर एमएस धोनी ने टी20 क्रिकेट में 7000 रनों का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया है।
बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में पांच भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और रोबिन उथप्पा है।