आईपीएल के 15 वें सीजन की उलटी गिनती शुरू हो गई है, पहले मैच से ठीक दो दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कप्तानी को छोड़ने का फैसला ले सभी को चौंका दिया है। धोनी के इस हैरान करने वाले फैसले के बाद सोशल मीडिया पर इसकी लगातार चर्चा हो रही है।
इसी क्रम में टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली ने धोनी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है, पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखी है. विराट उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो धोनी का सबसे अधिक सम्मान करते हैं. किंग कोहली ने एमएस धोनी से कप्तानी के गुर सीखे हैं।
ये भी पढ़ें: 24 घंटे में सच हुई सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, धोनी-जडेजा को लेकर दिया था बड़ा बयान
टीम इंडिया और आईपीएल में RCB के पूर्व कप्तान विराटकोहली उन क्रिकेटरों में हैं जो धोनी का काफी सम्मान करते हैं, विराट ने एक बार कहा था कि एमएस धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे। अब धोनी ने जब कप्तानी छोड़ी है तो इस मौके पर विराट कोहली ने एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है।
Legendary captaincy tenure in yellow skip. A chapter fans will never forget. Respect always. ❤️💛 @msdhoni pic.twitter.com/cz5AWkJV9S
— Virat Kohli (@imVkohli) March 24, 2022
विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर एक थ्रो बैक फोटो शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने अपने दिल की बात साझा की है। तस्वीर में विराट दिग्गज धोनी से गले मिल रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में विराट ने लिखा, ‘पीली जर्सी में शानदार कप्तानी के कार्यकाल का अंत. कप्तानी का एक ऐसा अध्याय जिसे फैंस कभी नहीं भूलेंगे. आपके प्रति हमेशा सम्मान रहेगा.’ विराट के इस ट्वीट को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं.
आईपीएल के पहले सत्र से लीग में हिस्सा ले रहे रविंद्र जडेजा पहली बार कप्तानी करते हुए दिखेंगे तो दूसरी तरफ इस बार का आईपीएल विराट और धोनी के कप्तानी के बिना देखने को मिलेगा। सीएसके के बयान के मुताबिक, ‘धोनी ने खुद जडेजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया है.’
ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध हारने या मैच रद्द होने के बाद सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? जाने