आईपीएल 2022 का 11 वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई में खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की हार हुई है। इस सीजन में चेन्नई के लिए यह हार की हैट्रिक है और अब तक यह टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की शानदार शुरुआत हुई है, पारी के दूसरे ही ओवर में टीम में पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ही अंदाज में शानदार रन आउट किया। धोनी के रन आउट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Lightening fast #dhoni #CSKvsPBKS #CSKvPBKS https://t.co/VwTMj3JHY5
— Sai Pramod°• (@Mjpramod98) April 3, 2022
टीम के तरफ से पहला ओवर डालने आए मुकेश चौधरी ने अपने करियर का पहला विकेट पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप चटकाया, मयंक अग्रवाल पॉइंट पर खड़े रोबिन के हाथों कैच आउट हुए जिसके बाद दूसरे ओवर में राजपक्षे को धोनी ने रन आउट किया।
मैच समरी
पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके की टीम 18 ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से पंजाब ने मुकाबला 54 रन से जीता।
पंजाब किंग्स (प्लेइंग-XI): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जीतेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग-XI) : ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस और मुकेश चौधरी