भारत के पूर्व ओपनर खिलाड़ी मुरली विजय पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म के चलते आईपीएल के पिछले दो सीजन में एक भी मुकाबला नहीं खेले और पिछले पांच सीजनों में उन्हें केवल 6 मैच ही खेलने का मौका मिला। मुरली विजय अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग का हिस्सा है। जिसमे वह रबी वॉरियर्स की टीम की तरफ से खेल रहे है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबले में नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया।
इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और 7 चौके जड़े। यानी सिर्फ 19 गेंदों में ही 100 रन बना दिए। इस शानदार पारी के बदौलत भी उन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा। रबी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
बल्लेबाजी करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स की शुरुआत खराब रही। उसने 29 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। परंतु इसके बाद बाबा अपराजित और संजय यादव ने आक्रामक बल्लेबाजी करके स्कोर को 230 रन क पार पहुंचाया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 236 रन बनाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी रबी वॉरियर्स की टीम ने खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। एक छोर से मुरली विजय डेट थे परंतु दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। मुरली विजय ने 57 गेंद पर शतक पूरा किया और अंत में वे 66 गेंद पर 121 रन बनाकर आउट हुए।
मुरली विजय की शानदार पारी के बावजूद दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहने के कारण टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। मुरली विजय के इलावा बाकी कोई भी खिलाड़ी 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।