आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमों की फ्रेंचाइज ने अपने पसंदीदा प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है। जहां इस साल सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज लिस्ट से जनता को चौका दिया है। चाहे राशिद खान की बात की जाए चाहे हार्दिक की कुछ निर्णय बेहद चौंकाने वाले हैं। वहीं आईपीएल की पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार और पोलार्ड को रिटेन किया । वहीं ईशान किशन , हार्दिक , क्रुणाल पांड्या को रिलीज कर चौकाया।
इन प्लेयर्स को पर होगी मुंबई इंडियन की टीम की नजर

अपने लोअर ऑर्डर को मजबूती देने के लिए मुंबई इंडियंस श्रेयस पर दाव खेल सकती है। वहीं दिल्ली कैपिटल ने श्रेयस को रिटेन नहीं किया था।
देवदत्त
अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था। वहीं रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज की तलाश होगी। वहीं राइट और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन में देवदत्त अच्छा विकल्प हो सकते हैं। आपको बता दें की इस प्लेयर ने शानदार प्रदर्शन इस वर्ष आईपीएल में किया था।
चहल
चहल को जहां टी 20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली वहीं अब उन्हें आरसीबी ने भी टीम ने जगह नहीं दी। लिहाजा चहल पर भी मुंबई इंडियंस की नजर रहेगी। शानदार स्पिन गेंदबाज़ चहल को भी यह उम्मीद होगी की उन्हें बड़ी रकम देकर मुंबई इंडियंस अपनी टीम में शामिल करें।
डेविड वार्नर
बाएं हाथ के मैच विनर बल्लेबाज वार्नर को भी सन राइजर्स ने रिलीज कर दिया था । वहीँ मुंबई इंडियंस वार्नर पर भी अपना दाव लगा सकती है। देखना दिलचस्प होगा की मुंबई इंडियंस की थिंक टैंक कौन से प्लेयर को बतौर सलामी बल्लेबाज़ टीम में शामिल करती है ।
राशिद खान
स्पिन के जादूगर माने जाने वाले अफगानी प्लेयर राशिद खान को सनराइजर्स ने रिलीज कर दिया है। वहीं मुंबई इंडियंस इस मौके के खोना नहीं चाहेगी और किसी भी कीमत पर राशिद खान को टीम में शामिल करने की कोशिश करती नजर आएगी।