देश के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जायेगा, मुंबई की टीम जहां 42वीं बार ट्राफी को अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं मध्य प्रदेश का इरादा 22 साल बाद फाइनल में पहुंचने को खिताबी जीत में बदलने का होगा।
इस वर्ष दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अब तक दमदार रहा है, ऐसे में फाइनल मुकाबला भी कांटे का होने वाला है। मुंबई की टीम के लिए अच्छी बात है उसके बल्लेबाज पूरे रंग में हैं। यशस्वी जायसवाल ने लगातार तीन शतक जमाया है। कप्तान भी फार्म में लौटे हैं तो वहीं डेब्यू करने वाले सुवेद ने दोहरे शतक से आगाज किया है। गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी जैसा अनुभव है तो तुषार देशपांडे और मोहित मुंबई के अहम हथियार हो सकते हैं।
मध्य प्रदेश की टीम के लिए नाक आउट में विकेटकीपर हिमाशु मंत्री की पारी अहम रही तो वहीं टीम के स्टार रजत पाटीदार शानदार फार्म में चल रहे हैं। इस सीजन में यश दूबे और शुभम शर्मा टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इन दोनों के फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी में कार्तिकेय शर्मा पर सबसे नजर रहेगी। इस सीजन उनके नाम 27 विकेट हैं। अनुभव अग्रवाल और गौरव यादव एमपी के लिए फाइनल में मुश्किल बन सकते हैं।
मुंबई की संभावित प्लेइंग XI
पृथ्वी शा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सुवेद पारकर, सरफराज खान, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी।
मध्यप्रदेश की संभावित प्लेइंग XI
यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), शुभम एस शर्मा, रजत पाटीदार, आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), अक्षत रघुवंशी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, पुनीत दाते, अनुभव अग्रवाल, गौरव यादव।