टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 40वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के साथ हुआ, यह मैच वैसे तो एकतरफा सुनने में लग रहा था लेकिन मैच में पलटवार करते हुए नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनो से हरा दिया है।
नीदरलैंड्स की इस जीत के बाद ग्रुप-2 के समीकरण में बड़ा उलटफेर हुआ है, काफी मजबूत लग रही दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।
ये भी पढ़ें: फाइनल में देखना है भारत-पाकिस्तान महामुकाबला! इस बात की कीजिए दुआ; ये है समीकरण
मैच समरी
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में जीत के लिए 159 रन बनाने थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे।
पॉइंट्स टेबल का हाल
मौजूदा पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारतीय टीम 6 अंक के पहले स्थान पर है तो दक्षिण अफ्रीका के पास 5 अंक थे। जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका 7 अंक के साथ टॉप पर पहुंच सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ऐसे में अब पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के रस्ते खुल गए है और जो भी टीम जीतेगी 6 अंक के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।