भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरिज का आखरी और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 259 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड को इस स्कोर तक समेटने में गेंदबाजों का तो रोल रहा ही परंतु जडेजा ने भी शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया।
इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने एक बार फिर खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने केवल 74 रनों पर अपने चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान जॉस बटलर और मोईन अली ने पारी को संभाला। मोईन अली ने 34 रनों की पारी खेली।
मोईन अली के आउट होते ही लियम लिविंगस्टन बल्लेबाजी करने के लिए आए। उन्होंने आते ही विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। पारी का 37वां ओवर करने आए हार्दिक पंड्या ने इन दोनों बल्लेबाजों को एक ही ओवर में चलता किया।
इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में उनका साथ रवींद्र जडेजा ने 2 लाजवाब कैच पकड़ कर दिया। जडेजा ने लियम लिविंगस्टोन का कैच डीप स्क्वेर लेग पर बाउंड्री रोप के बिल्कुल करीब जाकर पकड़ा। इसके बाद आखिरी गेंद पर इसी दिशा में उन्होंने जोस बटलर का भागते हुए कैच पकड़ा।
https://twitter.com/AppeFizzz/status/1548654758851776512?t=4m6Vj-tot9HR2EUr9tqRWw&s=19
The safest pair of hands👐
What a catch from Ravindra Jadeja😍#RavindraJadeja #HardikPandya #ENGvIND #ENGvsIND #Cricket #CricketWinner pic.twitter.com/ZHtbOwhuaz
— Cricket Winner (@cricketwinner_) July 17, 2022
No one better than Sir Jadeja at the moment. Fire fire fire 🔥 @imjadeja https://t.co/p2NZujq6Bh
— Deepak Pareek (@dkpareek21) July 17, 2022
https://twitter.com/Benstokesfan55/status/1548654780897058816?t=OicyawFGzCCyafLZVrlsbA&s=19
भारत को अब सीरीज जीतने के लिए 260 रन बनाने होंगे। आज मैच में सबकी नजर कोहली पर होगी क्योंकि इसके बाद वह लगभग एक महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे। भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं चहल ने तीन विकेट चटकाए।