आईपीएल को शुरू होने में अब गिनती के दिन बाकि रह गए है, दो नई टीमों के जुड़ने से टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ने ही वाला है। नई टीमों ने नए तेवर के साथ फैंस को अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया है, इसी बीच डिफेंडिंग आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बुधवार को आईपीएल के 15वें सत्र के लिये अपनी नई जर्सी का अनावरण किया।
ये भी पढ़ें: CSK की चिंता दूर! मोईन अली को मिला वीजा! जानें कब से सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे मैच
CSK द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने नयी जर्सी को खोलकर दिखाया। नए जर्सी में कंधे पर ‘कैमॉफ्लाज’ डिजाइन बना हुआ है जबकि टीम के लोगो के साथ चार स्टार हैं। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी।
पिछले साल भी भारतीय सेना के प्रति सम्मानस्वरूप सीएसके ने जर्सी पर यह डिजाइन बनाया था। चार स्टार के मायने आईपीएल के चार खिताब (2010, 2011, 2018 और 2021) हैं । शर्ट के बायें कोने पर सीएसके का दहाड़ते हुए शेर का लोगो है। नयी जर्सी में सीएसके के मुख्य प्रायोजक टीवीएस यूरोग्रिप का भी लोगो है।
Unveiling with Yellove! 💛
Here’s a 👀 at our new threads in partnership with @TVSEurogrip! 🥳#TATAIPL #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/pWioHTJ1vd
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा,केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीष तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवेन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, एडम मिल्ने, सुभ्रांश सेनापति, मुकेश चौधरी, एन जगदीशन, के भगत वर्मा, सी हरि निशांत और प्रशांत सोलंकी।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली फिर से अगले साल करेंगे RCB की कप्तानी! टीम इंडिया के दिग्गज का बयान