भारतीय महिला टीम इस वक्त न्यूजीलैंड में जारी आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा ले रही है, आज मंगलवार को टीम इंडिया लीग स्टेज में अपना अहम मुकाबला बांग्लादेश के विरुद्ध खेल रही है। इसी मैच में भारतीय बल्लेबाजी स्मृति मंधाना ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है, मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए ये टूर्नामेंट अब तक शानदार रहा है, जहां वे अब तक 250 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही हैं।
ये भी पढ़ें: 13 साल बाद पाक को विश्व कप में जीत दिलाने के बाद कप्तान बिस्माह ने बेटी को खूब दुलारा, वीडियो वायरल
🇮🇳 Smriti Mandhana completes 5000 international runs ✨#CWC22 #INDvBAN #TeamIndia pic.twitter.com/7tWZjsblKK
— Female Cricket (@imfemalecricket) March 22, 2022
वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 के 22वें लीग मैच में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्णय लिया। पारी की शुरुआत करने आई स्मृति ने इस पारी में जैसे ही 17वां रन पूरा किया तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने वाली महिला क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो गईं।
इस मैच में स्मृति मंधाना ने कुल 30 रन बनाए। उन्होंने 51 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली। मंधानी ईनिंग को बिल्ड करना चाहती थीं, लेकिन इससे पहले आउट हो गईं।
बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2717 रन बना लिए हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 325 रन बनाए हैं, जबकि 1971 रन उनके बल्ले से वुमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले हैं। इस तरह उन्होंने 5 हजार रनों का आंकड़ा अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में हासिल कर लिया है। इससे पहले भारत के लिए ये उपलब्धि मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने हासिल की है।
ये भी पढ़ें: IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े विराट कोहली, इस तरह से हुआ वेलकम