आईपीएल 2022 का आगाज आज 26 मार्च से होने वाला है। इसका पहला ही मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच होने वाला है। इस साल का ये सीजन बहुत ही अलग रहने वाला है क्यूंकि इस बार 8 की जगह 10 टीम है। इस साल दो नई टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स को जगह दिया गया है। सबसे बड़ी बात बिना फंस के सब अधूरा लगता है इसको देखते हुए फंस की एंट्री को भी मंज़ूरी दे दी गई है।
पिछले दो सीजन में तो कोरोना महामारी की वजह से पूरे स्टेडियम फंस के बिना खली खली लग रहे थे। इस साल टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही हो रहा है। आईपीएल 2022 का आगाज होने से पहले ही बीसीसीआई ने आईपीएल लीग में नियमों में बड़ा बदलाव किया था। जिसमें नए बल्लेबाज के स्ट्राइक पर आने से लेकर सुपर ओवर तक का नियम शामिल है।
आईपीएल में नए नियम
पहला नियम
बीते दिनों मेरिलबोन क्रिकेट क्बल ने कुछ नियमों को बदला था, जिसका बीसीसीआई ने समर्थन किया है। अब आईपीएल में बल्लेबाज के कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर रहेगा, अगर बल्लेबाज ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हुआ हो तो ही स्ट्राइक बदली जाएगी।
दूसरा नियम
बीसीसीआई ने टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ही प्लेइंग कंडीशंस में जो बड़े बदलाव किए, उनमें से एक बदलाव डीआरएस को लेकर है। अब हर पारी में टीमों को एक की बजाय 2 रिव्यू मिलने वाले हैं।
तीसरा नियम
वहीं कोरोना महामारी के कारण अगर कोई टीम प्लेइंग इलेवन उतारने में असमर्थ तो बोर्ड मैच को रीशेड्यूल करेगा। अगर मैच रीशेड्यूल नहीं कर पाता है तो उसे तकनीकी समिति के पास भेज दिया जाएगा और फिर समिति जो भी फैसला लेगी, वहीं अंतिम और मान्य होगा। जबकि पहले नियम के अनुसार मैच के रीशेड्यूल न हो पाने की स्थिति में फ्रेंचाइजी को हारा हुआ मानकर विपक्षी को 2 अंक दिए जाते थे।
चौथा नियम
बोर्ड ने सुपर ओवर को लेकर भी नियम में बदलाव किया है। प्लेऑफ या फाइनल में मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर न होने की स्थिति या फिर एक सुपर ओवर के बाद भी नतीजा न निकलने पर अगला सुपर ओवर न होने की स्थिति में विजेता का ऐलान लीग स्टेज में दोनों टीमों के स्थान के आधार पर होगा। जो टीम लीग स्टेज पर ऊपर रही होगी, उसे विजेता घोषित किया जाएगा।