आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस का आईपीएल के इस सीजन में बुरा हाल है एक तरफ मुंबई इंडियंस जहा अपने जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है तो दूसरी तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स अपने छह मुकाबले में केवल में ही जीत दर्ज कर सकी है।
CSK की पांचवी हार
बीती रात रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को एक और हार का सामना करना पड़ा, गुजरात टाइटंस ने एक रोमांच से भरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हरा दिया। टीम के लिए डेविड मिलर ने 94 रनों की दमदार पारी खेली और आखिर तक क्रीज़ पर रुककर टीम को जीत दिला दी।
काम न आया धोनी का गुरुमंत्र
रोमांचक से भरपूर यह मुकाबला हर वक्त अपना रंग बदल रहा था हर दूसरी गेंद पर यह मैच एक टीम के पाले से दूसरी तरफ पहुंच जा रही थी हालाँकि अंतिम ओवर में एक ऐसा क्षण जरूर आया था जब यह मुकाबल पूरी तरह से CSK के तरफ पहुंच गया था लेकिन उस गेंद पर हुई एक बड़ी गलती ने पूरा खेल बिगाड़ दिया।
नो बॉल ने बिगाड़ा खेल
दरअसल गुजरात टाइटन्स को आखिरी ओवर में 13 रनों की ज़रूरत थी, चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी ओवर क्रिस जॉर्डन को दिया। ओवर की चौथी गेंद पर मिलर स्लिप में कैच आउट हो गए थे जिसके बाद मैच पूरी तरह से चेन्नई के पक्ष में पहुंच गया तभी थर्ड अंपायर ने जॉर्डन की उस गेंद पर अधिक हाइट होने की वजह से नो बॉल करार दिया।
- 19.1 ओवर- 0 रन
- 19.2 ओवर- 0 रन
- 19.3 ओवर- 6 रन
- 19.4 ओवर- 1 रन, कैच आउट (नो-बॉल)
- 19.4 ओवर- 4 रन (फ्री हिट)
- 19.5 ओवर- 2 रन
मैच समरी
मैच की बात करें तो गुजरात ने टॉस जीता और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए जिससे गुजरात को 170 रन का लक्ष्य मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मिले 170 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 1 गेंद शेष रहते हासिल किया. डेविड मिलर ने 94 रन की मैच विजयी पारी खेली और नाबाद लौटे।