टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस के लिए एक बार फिर निराशाजनक खबर है, दरसल श्रीलंका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में विराट पहली पारी में महज 23 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में विराट के फैंस को उनके शतक के लिए और इंतजार करना होगा। विराट कोहली के फैंस पिछले 28 महीनों से उनके अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे है।
भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चाय से पहले तक भारतीय टीमने 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी श्रेयस अय्यर के साथ रिषभ पंत मौजूद हैं।
डे नाईट टेस्ट का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम बिलकुल भी न रहा, टीम इंडिया ने पहले ही सत्र में अपने दोनों ओपनर समेत चार महत्वपूर्ण विकेट गवा दिए। पहले मयंक अगवरल फर्नांडो की नो बॉल पर रन आउट हुए। उसके बाद रोहित शर्मा ने 8 रन बनाए और एम्बुलडेनिया की गेंद पर डी सिल्वा को अपना कैच थमा बैठे। हनुमा विहारी ने 31 रन की पारी खेली और वो जयविक्रमा की गेंद पर आउट हुए।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच नो बॉल पर आउट हुए मयंक अग्रवाल, देखिए वायरल वीडियो