टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच में होगा वनडे मैच, नये खिलाड़ी उतरेंगे मैदान में

Published On:
Team India, South Africa, Oneday Match, Cricket News, 2024

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच खेलने में बहुत ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया। ऐसे में आपको बताना चाहते कि वनडे मैच में तीन से चार नए खिलाड़ी देखने को मिल सकते। पिछला जो वनडे था वह था वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल।

वनडे मैच खेलने वाले 

इसके बाद अब हम वनडे मैच खेलने वाले, बताना चाहते कि उस टीम के मुकाबले इस टीम में हमें काफी सारे बदलाव देखने को मिलने वाले। बताना चाहते कि काफी सारे सीनियर खिलाड़ी  बाहर चले गए।

इसके अलावा कुछ युवा पीढ़ी को मौका दिया जा रहा। सबसे पहले यदि हम ओपनर की बात करें तो गायकवाड और साईं सुदर्शन देखने को मिलने वाले। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, राहुल द्रविड़, रिंकू सिंह और तिलक देखने को मिलने वाले।

सुंदर और अक्षर पटेल देखने को मिलने वाले

इसके अलावा ऑलराउंडर में भी हमें सुंदर और अक्षर पटेल देखने को मिलने वाले। इसके अलावा गेंदबाजी में हमें कुलदीप, मुकेश, आवेश, और अरशदीप देखने को मिलने वाले। आपको बताना चाहते कि पहले वनडे मैच में हमें 5 से 6 नए खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले।

आपको बताना चाहते कि एक तरीके से एक नई टीम देखने को मिलने वाली। बताना चाहते कि यह टीम अफ्रीका में एक नई लड़ाई लड़ते हुए नजर आने वाली।आपको बताना चाहते कि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के सामने हमारी टीम का टिकना काफी ज्यादा जरूरी। बताना चाहते कि क्योंकि नए खिलाड़ी देखने को मिलने वाले।

नए खिलाड़ियों के बीच में एक नया जोश

नए खिलाड़ियों के बीच में एक नया जोश हम सभी को मैच में देखने को मिलने वाला है। देखना यह है कि क्या वनडे मैच में टीम इंडिया-साउथ अफ्रीका के सामने  अच्छा प्रदर्शन कर पाती है कि नहीं। जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment