आईपीएल 2022 में अब तक कुल 32 मैच खेले जा चुके है, पिछले मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार तरीके से 9 विकेट से जीत दर्ज किया। इस मुकाबले के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की सूची में बड़ा बदलाव हुआ है तो आइये एक नजर डालते है टॉप 10 लिस्ट पर।
32 वें मैच के बाद ऑरेंज कैप
इस मैच के बाद टॉप 10 की लिस्ट में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की एंट्री हो गई है, पृथ्वी के नाम इस सीजन 6 मैचों में 217 रन दर्ज है और वह इस लिस्ट में 9 वें पायदान पर है।
पहले स्थान पर इसी सीजन में दो दो शतक लगाने वाले जोस बटलर है जिनके नाम 6 मैचों में कुल 375 रन है, दूसरे स्थान पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल है जबकि तीसरे पायदान पर बैंगलोर के नए नवेले कप्तान फाफ डुप्लेसिस है।
32 वें मैच के बाद पर्पल कैप
32 वें मैच के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में कुलचा का जलवा देखा जा सकता है, राजस्थान के तरफ से खेल रहे चहल 17 विकेटों के साथ पहले पायदान पर है तो इसी मुकाबले में दो विकेट चटकाकर कुलदीप यादव दूसरे पायदान पर पहुंच गए है। निचे पुरपे कैप की टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट को देखा जा सकता है।
पॉइंट्स टेबल
पंजाब के खिलाफ मिली जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट्स टेबल में भी लम्बी छलांग लगाई है, दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन यह तीसरी जीत है। 6 अंकों के साथ अब पंत की सेना छठे स्थान पर पहुंच गई है।
गुजरात टाइटंस फिलहाल इस लिस्ट में 10 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है, बैंगलोर और राजस्थान की टीम दूसरे और तीसरे पायदान पर शामिल है।
आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीम चेन्नई और मुंबई इस बार अपने प्रदर्शन से ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकी है और लिस्ट में निचले पायदान पर है। चेन्नई ने 6 मैचों में से 1 में जीत दर्ज की है और लिस्ट में 2 अंक के साथ 9 वें स्थान पर है जबकि आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस 10 वें पायदान पर अपने पहली जीत का इंतजार कर रही है।