आईपीएल 2022 अपने रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रही है, लीग के 24 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ जहाँ गुजरात की टीम ने एक बार फिर से जीत हासिल की है और इस सीजन अपने जीत का चौका भी लगा दिया है। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची गई है।
इतना ही नहीं 24 वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल से लेकर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की सूची में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है तो आइये एक नजर डालते है 24 मैच के बाद आईपीएल 2022 में टॉप परफॉरमेंस करने वाले गेंदबाजों और बल्लेबाजों की टॉप 10 लिस्ट पर।
24वें मैच के बाद ऑरेंज कैप की स्थिति
आईपीएल 2022 में एकमात्र शतकीय पारी खेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर फिलहाल इस रैंकिंग में टॉप पर है, बटलर ने अभी तक पांच मैचों में 68 के औसत से कुल 272 रन बनाए है। पिछले ही मैच में शानदार 87 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या अब लिस्ट में 228 रनों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए है।
चेन्नई के लिए खेलने वाले शिवम् दुबे लिस्ट में 207 रनों के साथ तीसरे स्थान है, चौथे पायदान पर शुबमान गिल ने कब्ज़ा कर रखा है जिन्होंने 200 रन बनाए है। टॉप-10 की लिस्ट में कई भारतीय और विदेशी बल्लेबाजों के नाम शामिल है, जिसकी पूरी लिस्ट निचे आप देख सकते है।
24वें मैच के बाद पर्पल कैप की स्थिति
आईपीएल 2022 के टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में स्पिनर्स का जलवा कायम है, राजस्थान रॉयल्स के चहल इस लिस्ट को टॉप कर रहे है जिन्होंने पांच मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए है। उमेश यादव, कुकदीप यादव और वनिंदू हसरंगा क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर है। इन तीनों ने 10 विकेट चटकाए है।
टॉप-10 की लिस्ट में कई भारतीय और विदेशी गेंदबाजों का नाम शामिल है, जिसकी पूरी लिस्ट निचे आप देख सकते है।
24वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल
अगर हम मौजूदा अंक तालिका पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स हार के बाद पहले स्थान से खिसककर तीसरे पर पहुंच गई है जबकि गुजरात टाइटंस अब इस लिस्ट की टेबल टॉपर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे, पंजाब किंग्स चौथे, लखनऊ पांचवे तथा बैंगलोर की टीम 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। 4-4 अंकों के साथ दिल्ली और हैदराबाद सातवे और आठवे स्थान पर है।
आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीम चेन्नई और मुंबई इस बार अपने प्रदर्शन से ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकी है और लिस्ट में निचले पायदान पर है। चेन्नई ने 5 मैचों में से 1 में जीत दर्ज की है और लिस्ट में 2 अंक के साथ 9 वें स्थान पर है जबकि आईपीएल की सबसे सफल टीम 10 वें पायदान पर अपने पहली जीत का इंतजार कर रही है।