कप्तान बदलते ही चेन्नई सुपरकिंग्स अपने पुराने अंदाज में नजर आने लगी है, आईपीएल के ताजा मुकाबले में धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार वापसी करते हुए हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके की यह पहली जबकि सीजन की तीसरी जीत है।
ये भी पढ़ें: चेन्नई की जीत से बदल गया पूरा समीकरण, ताजा पॉइंट्स टेबल पॉइंट्स से समझे पूरा गणित
46 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की स्थिति
आईपीएल के 46 वें मैच के समाप्ति के बाद हैदराबाद के अभिषेक शर्मा सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप 3 अपनी जगह बनाने में सफल हुए है, चेन्नई के खिलाफी अभिषेक ने 5 चौके और एक छक्का लगा 39 रन की पारी खेली। अभिषेक इस लिस्ट में 324 रनों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए है।
बटलर 566 रन के साथ टॉप पर बने हुए हैं। दूसरे पायदान पर लोकेश राहुल से 451 रनों के साथ हैं । चौथे पायदान पर हार्दिक 308 रनों के साथ हैं। पांचवें स्थान पर शिखर धवन 307 रन के साथ हैं ।
46 मैचों के बाद पर्पल कैप की स्थिति
46 मैच के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप 10 की लिस्ट में बदलाव हुआ है, हैदराबाद के टी नटराजन लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए है, उन्होंने अब तक 17 विकेट चटकाए है। चेन्नई के खिलाफ मैच में उन्होंने 2 विकेट लेकर हसरंगा को इस लिस्ट में पीछे छोड़ दिया।
फिलहाल लिस्ट में यजुवेंद्र चहल अभी भी 18 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं । कुलदीप 17 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं । चौथे पायदान पर हसरंगा 15 विकेट के साथ हैं ।पांचवें स्थान पर उमरान 15 विकेट के साथ मौजूद है।
ये भी पढ़ें: IPL 2022: टॉस के वक्त MS Dhoni ने किया खुलासा, बताया – Jadeja की कप्तानी में कैसे पिछड़ गई CSK
46 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल की स्थिति
ताजा अंक तालिका में आईपीएल की दोनों नई टीमें पहले तथा दूसरे स्थान पर काबिज है, गुजरात 16 अंकों के साथ टॉप पर है तो दूसरी तरफ लखनऊ 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर। तीसरे पायदान पर 12 अंकों के साथ राजस्थान की टीम है ।चेन्नई से मिली हार के बाद चौथे पायदान पर हैदराबाद की टीम 10 अंक के साथ हैं । पांचवें स्थान पर बैंगलोर की टीम 10 अंकों के साथ है ।
जीत के बाबजूद चेन्नई सुपरकिंग्स अभी 9 वे स्थान पर ही है, चेन्नई के खाते में 2 अंक जरूर जुड़े है हालाँकि अभी भी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए आने वाले सभी मैचों को जीतना होगा, मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में मात्र 2 अंक के साथ सबसे निचे है।
ये भी पढ़ें: IPL 2022: वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी, एमएस धोनी अपनी कप्तानी में CSK को जिताएंगे लगातार 6 मैच