लगातार मिल रही हार के बाद आख़िरकार मुंबई इंडियंस ने अपना पहला जीत दर्ज कर लिया है, बीती रात आईपीएल 2022 के 44 में मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से रौंदा। टॉस जीतकर मुंबई में पहले क्षेत्ररक्षण करने का किया फैसला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुंबई के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा जिस से मुंबई इंडियंस में आखरी ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त किया।
44 मैच के बाद बदला ऑरेंज कैप की सूची देखें टॉप 10 की सूची
राजस्थान रॉयल्स के तरफ से शानदार बल्लेबाजी का क्रम जारी है, जोस बटलर ने एक बार फिर से अर्धशतक लगाया और आईपीएल के इस सीजन में अपना 500 रन पूरा किया। हार्दिक पंड्या 8 मैचों में कुल 308 रन बनाए हैं जहाँ उन्होंने टॉप 3 में एंट्री मारी है।
तिलक वर्मा ने 35 रन की पारी खेल टॉप 5 में अपनी जगह बना ली हैं। तिलक वर्मा ने 9 मैचों में 307 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव भी अर्धशतकीय पारी खेल अब टॉप 6 में प्रवेश का चुके हैं। जहां सूर्यकुमार ने 7 मैच में 290 रन बनाए हैं।
44 मैच के बाद पर्पल कैप की टॉप 10 की लिस्ट
44 मैचों के बाद पर्पल कैप की टॉप टेन की सूची में यजुवेंद्र चहल 19 विकेट के साथ टॉप पर है। दूसरे स्थान पर कुलदीप यादव 17 विकेट के साथ है ।तीसरे पायदान पर उमरान मलिक 15 विकेट के साथ हैं। चौथे स्थान पर नटराजन 15 विकेट के साथ हैं।
पांचवे स्थान पर हंसरंगा 15 विकेट के साथ हैं। छठे स्थान पर ब्रावो14 विकेट के साथ हैं। उमेश यादव सातवें स्थान पर 14 विकेट के साथ है ।आठवें पायदान पर अब मोहम्मद शमी 14 विकेट के साथ आ चुके हैं।
ये है ताजा प्वाइंट्स टेबल
मुंबई राजस्थान मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, 4 मैच के बाद गुजरात की टीम 16 अंक के साथ टॉप पर है। राजस्थान रॉयल्स 12 को के साथ दूसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस ने भले ही अपने जीत का खाता खोला है लेकिन अभी भी टीम मात्र 2 अंकों के साथ 10 वें पायदान पर है। लखनऊ की टीम 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर हैदराबाद 10 अंकों के साथ है।