पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पुराना रूप दिखाते हुए नाबाद 28 रन ठोककर चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल मुकाबले में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट से जीत दिला दी, जबकि मुम्बई को लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के खाते में दो जरूर अंक भी जुड़ गए है।
इस मुकाबले के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप की सूची में बड़ा बदलाव हुआ है तो आइये एक नजर डालते है टॉप 10 लिस्ट पर साथ ही एक नजर डालेंगे पॉइंट्स टेबल में सभी 10 टीमों की मौजूदा स्थिति पर।
ये भी पढ़ें: अंतिम ओवर में धोनी को लेकर क्या सोच रहे थे जडेजा? मैच जीतने के बाद किया खुलासा
33 वें मैच के बाद ऑरेंज कैप
मुंबई चेन्नई के बीच हुए इस मैच के बाद चेन्नई के बैट्समैन शिवम् दुबे की टॉप 5 में जगह पक्की हुई है, शिवम् दुबे भले ही इस मैच में 13 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अब वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए है। मुंबई के तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के भी रैंकिंग में बदलाव हुआ है।
पहले स्थान पर इसी सीजन में दो दो शतक लगाने वाले जोस बटलर है जिनके नाम 6 मैचों में कुल 375 रन है, दूसरे स्थान पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल है जबकि तीसरे पायदान पर बैंगलोर के नए नवेले कप्तान फाफ डुप्लेसिस है।
33 वें मैच के बाद पर्पल कैप
33 वें मैच के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में कुलचा का जलवा देखा जा सकता है, राजस्थान के तरफ से खेल रहे चहल 17 विकेटों के साथ पहले पायदान पर है तो 13 विकेट के साथ कुलदीप यादव दूसरे पायदान पर है।
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज ब्रावो अब इस लिस्ट के टॉप 5 में इंट्री मार चुके है, मुंबई के विरुद्ध ब्रावो ने दो विकेट चटकाए जिसके बाद वह लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए है। ब्रावो के खाते में कुल 12 विकेट है।
ये भी पढ़ें : तूफानी पारी के बाद जडेजा ने धोनी को झुककर किया प्रणाम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पॉइंट्स टेबल
चेन्नई की जीत के बाद भले ही टीम को दो अंक मिले है लेकिन पॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति में कोई बदलाव न हुआ है, चेन्नई फिलहाल चार अंकों के साथ 9 वें तो मुंबई इंडियंस दसवे पायदान पर अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है।
गुजरात टाइटंस फिलहाल इस लिस्ट में 10 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है, बैंगलोर और राजस्थान की टीम दूसरे और तीसरे पायदान पर शामिल है।
ये भी पढ़ें: CSK vs MI: मुंबई इंडियंस की लगातार सातवीं हार, धोनी ने आखिरी ओवर में खेली तूफानी पारी