पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जाका अशरफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार खेली द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है, यह वाक्या साल 2012 का है जब पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई इस द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेटर्स की बीवियां भी साथ में आयी थी, हालांकि पीसीबी के पूर्व चेयरमैन ने खुलासा किया कि दिसंबर से जनवरी के बीच भारत में किये गये दौरे पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की बीवियां नजर रखने के लिये गई थी।
पहले पाकिस्तान के भारत दौरे पर आने के दौरान खिलाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहे हैं। ऐसे में अशरफ को डर था कि कहीं भारतीय मीडिया के हाथ कुछ लग गया तो इससे PCB और पाकिस्तान की छवि को बड़ा नुकसान हो सकता है।
अशरफ की पहल पर यह तय किया गया कि खिलाड़ियों की हरकतों पर नजर रखने के लिए उनकी पत्नियां साथ रहेंगी। अशरफ को लगा कि अगर बीवी साथ होगी तो खिलाड़ी देर रात बाहर नहीं भटकेंगे। शराब और शबाब के शौकीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर नकेल कसने के लिए यह किया गया था।
अशरफ का कहना है कि जब भी पाकिस्तान की टीम इंडिया के दौरे पर आती थी तो भारतीय मीडिया हमारे खिलाड़ियों की छवि खराब करने की फिराक में रहता था। इससे पूरा पाकिस्तान बदनाम हो सकता था। ऐसे में किसी भी आशंका को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पत्नियों को जासूस बनाकर भेजा गया।
पाकिस्तान और भारत के बीच इस द्विपक्षीय सीरीज में तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबले खेले गए थे जहां वनडे सीरीज में पाकिस्तानी टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही।