महिला क्रिकेट विश्व कप के एक और मैच में पाकिस्तान टीम की हार हुई है, पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार है। साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए इस मैच में अफ्रीका ने एक रोमांचक स्थिति में पाकिस्तान को हराया और अपने जीत का सिलसिला बरकार रखा।
पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतती नजर आ रही थी लेकिन अंतिम ओवर में 6 रन से हार का सामना करा पड़ा, साउथ अफ्रीका से पहले पाकिस्तान को भारत और ऑस्ट्रेलिया से भी हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार के बाद पाकिस्तान के लिए मुश्किलें अब बढ़ चुकी है।
ये भी पढ़ें: मैच में लगे 19 शतक, 1008 रन बनाकर भी 354 रन से हार गई टीम; कहानी इतिहास से सबसे रोमांचक मैच की
मैच समरी
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने 224 रन का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 217 रन पर ही ऑलआउट हो गई। आखरी ओवर में मैच काफी रोमांचक स्थिति जा पंहुचा था जिसे देख अंदाजा लगा पाना मुश्किल था कि कौन सी टीम जीतेगी। हालाँकि अंततः पाकिस्तानी टीम ने लगभग जीते हुए मैच को 6 रनों गवा दिया।
रोमांचक स्थिति में पाकिस्तान की हार
पाकिस्तान महिला टीम को जीत के लिए अंतिम 6 गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी, और टीम के पास 2 विकेट मौजूद थे।अफ्रीका की ओर से शबनिम इस्माइल ने गेंदबाजी की कमान संभाली., उनकी पहली गेंद पर 2 रन बने तो मैच और रोमांचक होता दिखा लेकिन अगली ही बॉल पर इस्माइल ने पाकिस्तान को 9वां झटका दे दिया। डायना बेग आउट होकर पवेलियन लौट गईं।
इसके बाद अगली गेंद पर फिर सिंगल बना. अब पाकिस्तान को आखिरी 3 गेंदों पर 7 रन चाहिए थे, टारगेट पहुंच में था। लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाज के इरादे जरा हटकर थे. उन्होंने चौथी गेंद डॉट डाली और 5वीं गेंद पर पाकिस्तान की आखिरी विकेट को उखाड़ फेंका।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान सुन लुस ने 62 और ओपनर वोलवार्ट ने 75 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान की ओर से ओमाना सुहैल ने 65 और निदा डार ने 55 जबकि नाहिदा खान ने 40 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने बताया रोहित शर्मा को किस तरह के शॉट खलेने से बचना चाहिए? जाने