न्यूजीलैंड में जारी महिलाओं का विश्व कप अब एक रोमांचक स्थिति में पहुंच चूका है, टूर्नामेंट के लीग मुकाबले अब अंतिम चरण में है और यहाँ से टीमों के बाहर होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं अब इसका फैसला 27 मार्च को ही होगा लेकिन आज टीम इंडिया का परोसी देश पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर निकल गए। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है।
हालाँकि आज गुरुवार को दो मैच खेले गए और दोनों मैच के रिजल्ट टीम इंडिया को नुकसान पहुंचाने वाले रही, पहली वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो दूसरी तरफ इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से धो डाला। इंग्लैंड ने मैच 106 रनों का टारगेट 20 ओवर से पहले ही महज एक विकेट गंवाकर हासिल किया और नेट रनरेट के मामले में भारत को पीछे छोड़ दिया।
Not good signs for #TeamIndia #CWC22 pic.twitter.com/K9kmGytKH4
— Nirmal Jyothi (@novemberjyothi) March 24, 2022
पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार ने भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता काफी मुश्किल कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच रद्द होने के बाद वैसे ही टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ चुकी थीं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दो ऐसी टीमें हैं, जो सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी हैं, अब वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और भारत में से दो टीमें और सेमीफाइनल का टिकट कटा सकती हैं।
पाकिस्तान इंग्लैंड मुकाबले की करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम के सामने जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने डेनिएल व्याट की 76 रनों की धुआंधार पारी के दम पर 19.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और मुकाबले को 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया।