कराची में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के अंपायर अहसन रज़ा ने एक ऐसा फैसला दिया जिसकी चारो तरफ खूब चर्चा है। सोशल मीडिया पर भी इस अंपायरिंग के नमूने को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। और आप भी जब इस निणर्य को देखेंग तो माथा पिट लेंगे।
चौंकाने वाला निर्णय
दरअसल, टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को उन्होंने ऐसी बॉल पर LBW आउट करार दिया, जो ऑफ स्टंप से काफी दूर थी। अहसन रज़ा का यह फैसला शायद अब तक का किसी भी अंपायर का सबसे हैरान करने वाला फैसला रहा।
अंपायर के निर्णय के आते ही रिज़वान ने तुरंत DRS लिया जिसके बाद थर्ड अंपायर के रीप्ले में साफ़ तौर पर देखा जा सकता था कि गेंद ऑफ स्टंप से काफी दूर जा रही थी। कोई भी देखकर बता सकता था कि गेंद किसी भी सूरत में स्टंप के आस पास भी नहीं जा रही थी. ऐसे में तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया।
Rizwan survives after a green light #PAKvAUS pic.twitter.com/5w8udfDtRB
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 14, 2022
ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में
मैच कि बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ काफी मज़बूत बना ली है, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 81 रन बना लिए। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास 489 रनों की बढ़त है, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 556 रनों पर घोषित की थी. वहीं पाकिस्तान टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 148 रन ही बना सकी थी।